⚖️ प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया कसरावद जेल का निरीक्षण; बंदियों से भोजन, पानी और अपील संबंधी व्यवस्थाओं की ली जानकारी ⛓️

शेयर करे

कसरावद (खरगोन)।

​प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर श्री अखिलेश जोशी द्वारा आज कसरावद जेल का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लेना और बंदियों के कानूनी अधिकारों की स्थिति सुनिश्चित करना था।

🔎 निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:

  • बंदियों से संवाद: न्यायाधीश श्री जोशी ने जेल की सामान्य व्यवस्थाओं, भोजन और पानी की उपलब्धता के संबंध में बंदियों से सीधी बातचीत कर जानकारी ली।
  • अपील की जानकारी: उन्होंने विशेष रूप से दंडित बंदियों से उनकी अपील (Appeal) की स्थिति के बारे में पूछा।
  • कानूनी सहायता के निर्देश: जिन दंडित बंदियों द्वारा अभी तक अपील दायर नहीं की गई थी, उनकी अपील के लिए कानूनी सहायता उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए।

🤝 विधिक सेवा प्राधिकरण की सहभागिता:

​निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री प्रीति जैन भी उपस्थित रहीं और उन्होंने बंदियों से व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली।

  • डेटा संकलन: जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती श्वेता मीणा से दंडित बंदियों की जानकारी प्राप्त की और पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) के माध्यम से बंदियों का डेटा एकत्रित करवाया।
  • उपस्थिति: इस अवसर पर एलएडीसी एस असिस्टेंट निशा कौशल, पीएलवी आकिल खान एवं दुर्गेश राजदीप भी मौजूद रहे।

​यह निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बंदियों को न्याय और कानूनी सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।