निमाड़ में गुलाबी ठंड की दस्तक: सुबह-शाम सर्द हवाएं, गर्म कपड़ों का बाजार हुआ गुलजार

शेयर करे

बड़वानी/निमाड़। मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों से रात और सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अब लोगों को हल्की गुलाबी ठंड (Pleasant Cold) का एहसास होने लगा है। बड़वानी, खरगोन और सेंधवा सहित पूरे निमाड़ क्षेत्र में अब सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने लगी हैं।
दिन में भले ही धूप तेज रहती हो, लेकिन सूर्य ढलने के साथ ही वातावरण में ठंडक घुल जाती है। लोग अब शाम होते ही गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने लगे हैं और अलमारियों से हल्के गर्म कपड़े, जैसे शॉल और स्वेटर, बाहर निकाले जाने लगे हैं।

बाजारों में बढ़ी रौनक:
ठंड की दस्तक के साथ ही स्थानीय बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगले एक हफ्ते में खरीदी में और भी तेजी आने की उम्मीद है। खासकर ऊनी टोपी, जैकेट और बच्चों के कपड़ों की मांग बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह:
मौसम में आए इस अचानक बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सिविल सर्जन का कहना है कि इस मौसम में सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सुबह और देर रात की ठंड से बचाएं।
ठंडा पानी पीने से बचें और गरम पानी या हर्बल चाय को दिनचर्या में शामिल करें।

सुबह सैर के दौरान हल्के गर्म कपड़े अवश्य पहनें।
माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक निमाड़ में रात का तापमान और नीचे जाएगा, जिससे ठंड अपने पूरे रंग में आ जाएगी