शिक्षक जगदीश गुजराती ने माता के देहांत पर किया नेत्रदान, रोटरी क्लब और डिजीआना समूह ने किया सम्मानित

शेयर करे

बड़वानी।
बड़वानी के उत्कृष्ट स्कूल में पदस्थ शिक्षक जगदीश गुजराती ने अपनी माताजी के देहांत के बाद नेत्रदान कर समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिक्षक के इस महान कार्य को देखते हुए रोटरी क्लब और डिजीआना समूह ने संयुक्त रूप से उनका और उनके परिवार का सम्मान किया।

गुरुवार को उत्कृष्ट स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में डिजीआना समूह के सीएमडी एवं रोटेरियन सुखदेव सिंह घुम्मन, रोटेरियन डॉ. तेजस मेहता, रोटेरियन सरजीव पटेल, रोटेरियन अशोक दोषी और रोटेरियन डॉ. चक्रेश पहाड़िया सहित रोटेरियन साथियों ने जगदीश गुजराती एवं उनके परिवार को सम्मानित किया।

छात्र-छात्राओं को किया जागरूक:

रोटरी क्लब नेत्रदान जैसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर रहा है ताकि किसी के अंधेरे जीवन में उजाला हो सके। इसी उद्देश्य से सम्मान समारोह के दौरान, डिजीआना समूह के डायरेक्टर एवं रोटेरियन सुखदेव सिंह घुम्मन और रोटेरियन डॉ. तेजस मेहता ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को नेत्रदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें जागरूक किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब की टीम ने एक अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किया। रोटेरियन डॉ. तेजस मेहता, रोटरी क्लब सचिव ललित जैन, सियाराम मोरे और अजीत जैन द्वारा एक नेत्रहीन बालिका का चेकअप किया गया और उसके परिजनों से चर्चा कर आवश्यक परामर्श दिया गया।

शिक्षक जगदीश गुजराती के इस कदम ने शहर में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।