विधायक सेना पटेल ने दिशा की बैठक में जताई नाराज़गी; कहा—जनता के हक़ के लिए आंदोलन तक जाने से नहीं हिचकूँगा

शेयर करे

रफीक कुरैशी
अलीराजपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष मे आयोजित की गईं। बैठक में जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जिले की समस्याओं ओर जनहित के मुद्दों को उठाते हुवे शासकीय विभागों की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किए ।

शासन की योजनाएँ केवल कागज़ों पर

दिशा की बैठक मे विधायक सेना पटेल ने कहा की आदिवासी बाहुल्य इस जिले मे शासन की योजनाएँ केवल कागज़ों पर चल रही हैं, ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा हे, जिले मे लापरवाही ओर अनियमितताओ के चलते अधिकारी भारी भ्रष्टाचार करने में लगे हुए है ।विधायक पटेल ने पीएचई विभाग की लापरवाही को लेकर कहा की सालभर पहले खनन किए गए हैंडपंपों में आज तक सामग्री नहीं लगाई गई, जिससे कई बोर धस चुके हैं। पीएचई विभाग ने जनप्रतिनिधियों की राय को नज़र अंदाज़ कर मनमाने स्थानों पर बोर खनन कर दिए ।विधायक पटेल ने कहा प्रदेश सरकार हर घर नल-जल योजना की बात करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि अब तक मुश्किल से 10 प्रतिशत घरों तक ही पानी पहुंच पाया है। नल जल योजना मे भारी भ्रष्टाचार हुआ है ओर इसकी जांच होना चाहिए। विधायक पटेल ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुवे बताया कि विधानसभा जोबट के ग्राम आमखूट में 01 से 5 वीं तक के 51 बच्चों को एक ही कमरे में पढ़ाया जा रहा है, जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) का खुला उल्लंघन है। जब बच्चों को पढ़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, तो शिक्षा विभाग के अधिकारी आखिर कर क्या रहे हैं.? विधायक पटेल ने आरडीपीएस योजना में व्याप्त लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा की चार साल बीत गए, लेकिन कार्य अधूरे पड़े हैं। तार टूटकर झूल रहे हैं और आज तक किसी ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई। योजना पूरी तरह लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायिका भर्ती में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। भर्ती में खुलेआम नियमों का उल्लंघन हुआ है। पात्रों को दरकिनार कर सेटिंग और भ्रष्टाचार के आधार पर नियुक्तियाँ दी गई हैं। विधायक पटेल ने एमपीआरडीसी विभाग से आम्बुआ से सेजावाड़ा सड़क निर्माण कार्य की जानकारी मांगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क निर्माण के टेंडर आगामी छह माह में पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।बैठक मे विधायक सेना पटेल ने विभागों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी यदि विभागों ने जल्द सुधार नहीं किए और जवाबदेही तय नहीं की, तो मैं जनता के हक-अधिकार की लड़ाई के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटूंगी ओर सड़को पर उतरकर आंदोलन करूंगी ।