कसरावद | अनीस खान
कुनबी पटेल सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को नगर के प्रेमराज गार्डन परिसर में समाज का बहुप्रतीक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं ज्ञानोदय पत्रिका का छठा प्रकाशन समारोह अत्यंत उत्साह,अनुशासन और गौरवपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, दशाधर भैरव बाबा और छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा-अर्चना से की गई। दीप प्रज्वलन एवं मंगलध्वनि के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिभाव और उत्साह से भर दिया।
352 युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन, 206 मंचों पर हुआ परिचय सत्र
कार्यक्रम में समाज के करीब आठ जिलों के समाजजनों की में उपस्थिति रही,कुल 352 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया, वहीं 206 मंचों पर परिचय सत्र आयोजित हुआ।सुव्यवस्थित संचालन के बीच हर प्रतिभागी ने आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय दिया और समाज में अपनी पहचान प्रस्तुत की।
मंच संचालन का दायित्व गजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल ने संभाला, जिन्होंने पूरे आयोजन को ऊर्जा, अनुशासन और सौहार्द के साथ आगे बढ़ाया।
अतिथियों का गरिमामय स्वागत और समाज एकता का संदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला जिला अध्यक्ष पूजा पटेल (बालसमुद),
जिला अध्यक्ष रामलाल पटेल (रूपखेड़ा),
प्रांतीय अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा,पूर्व विधायक आत्माराम पटेल,
सिद्धनाथ पटेल(खंडवा जिला अध्यक्ष),
सारिका पटेल (जिला सचिव रेगवा),महेश सातोडिया इंदौर,दिलीप पटेल (अध्यक्ष ओंकारेश्वर धर्मशाला),बद्रीलाल पटेल (बिस्टान), राजेश पटेल बुरहानपुर ,
राजाराम गौर हरदा, राजीव पटेल, प्रकाश साठे,
मोहन पटेल (रेगवा) और महादेव पटेल (कसरावद)
की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।सभी अतिथियों का स्वागत भगवा गमछा से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिला जिला अध्यक्ष पूजा पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हे,अपने प्रेरक विचारों में उन्होंने ने कहा कि समाज का भविष्य बच्चों के अच्छे संस्कारों पर निर्भर करता है। माता-पिता को अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभानी होगी। घर ही वह पहली पाठशाला है जहाँ से बच्चे जीवन के मूल्य सीखते हैं। यदि घर में आदर,अनुशासन और प्रेम का वातावरण हो, तो बच्चे समाज का गौरव बनते हैं,उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवाओं में असीम शक्ति है, बस उन्हें सही दिशा चाहिए। शिक्षा के साथ नैतिकता और संस्कार यदि साथ हों, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं,जिला अध्यक्ष रामलाल पटेल ने कहा कि शिक्षा और संगठन से समाज मजबूत बनता है,कुनबी पटेल समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। अब समय है कि हम शिक्षा, एकता और संगठन के माध्यम से समाज को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएँ। शिक्षा हर परिवार की प्राथमिकता बननी चाहिए, तभी समाज प्रगति कर सकेगा।उन्होंने युवाओं को संगठित रहकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया,जब युवा एक दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ते हैं, तो परिवर्तन निश्चित होता है।
ज्ञानोदय पत्रिका समाज की विचार यात्रा का प्रतीक
कार्यक्रम में ज्ञानोदय पत्रिका का छठा प्रकाशन भव्य रूप से किया गया।
वर्ष 2008 में प्रारंभ हुई यह पत्रिका अब समाज में शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक समरसता की पहचान बन चुकी है।
इस पत्रिका के माध्यम से युवाओं को समाज की दिशा, विचार और संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।ज्ञानोदय अब केवल एक प्रकाशन नहीं, बल्कि कुनबी पटेल समाज की विचार यात्रा और आत्मसम्मान का प्रतीक बन चुका है।
एकता, संस्कार और विकास का मंच बना सम्मेलन
समारोह में अतिथि स्वागत, पूजन,स्वागत भाषण,प्रेरक उद्बोधन, पत्रिका विमोचन और युवक-युवती परिचय सभी चरण अत्यंत अनुशासित, प्रेरक और भावनात्मक रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और सभी ने समाज में शिक्षा, संगठन और संस्कार को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।






