अनीस खान
कसरावद। अभिभाषक संघ कसरावद तह कसरावद जिला खरगोन के निर्वाचन के दो वर्ष पश्चात पुनः नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। श्री अरुण सोहनी पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वानुमति से अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन कुमार जोशी, उपाध्यक्ष पद हेतु, वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश कुमार व्यास एवं सचिव पद हेतु सतीश कुमार बाथम अधिवका का मनोनयन किया गया। उक्त मनोनयन का अधिवक्तागण कसरावद आनंदराम मीणा एवं संजीव कुमार मोयदे द्वारा समर्थन किया गया। अभिभाषक संघ कसरावद की नवीन कार्यकारिणी का विगत दिनों दिपावली मिलन के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ कसरावद के नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन कुमार जोशी ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए हर संभव मदद की जावेगी तथा अभिभाषक संघ कसरावद के परिसर में अत्याधुनिक सुविधायें बड़ाई जावेगी। जूनियर अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण संघ के माध्यम से किया जावेगा। अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार व्यास ने कहा कि न्यायालय परिसर में दूर-दराज से आने वाले पक्षकारों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था की व्यापक व्यवस्था की जावेगी तथा परिसर में वृक्षारोपण कर परिसर को हरा भरा किया जायेगा। इस अवसर पर अभिभाषक संघ कसरावद के अधिवक्ता अश्विन कुमार जोशी, अक्षयसिंह राठौर, अरविंद पाटीदार, जितेन्द्र पटेल, डी. आर. पटेल, अबरार खान, फखरू खान, नारायण जायसवाल, के.सी.दुबे, कुणाल दुबे, रूपेश पाटीदार, सचिन गुप्ता, संतोष पटेल, विष्णु पटेल, आदी अधिवक्तागण उपस्थित थे।





