⚖️ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एम. के. जैन ने किया केंद्रीय जेल बड़वानी का निरीक्षण 🏥
🤝 बंदियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी; राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई एकता की शपथ

शेयर करे

बड़वानी।

​मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के पालन में, आज 1 नवंबर 2025 को श्री महेन्द्र कुमार जैन (प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी) द्वारा केंद्रीय जेल बड़वानी का निरीक्षण किया गया।

🔍 जेल व्यवस्थाओं का निरीक्षण

​निरीक्षण के दौरान, श्री जैन ने जेल के अंदर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया:

  • मूलभूत सुविधाएँ: जेल में बने भोजन की व्यवस्था, किचन की साफ-सफाई, टॉयलेट-बाथरूम की साफ-सफाई, एवं संपूर्ण जेल परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
  • अन्य व्यवस्थाएँ: बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी, डॉक्टर संबंधी सुविधाओं, मुलाकात संबंधी व्यवस्थाओं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (V.C.) सुविधा, सुरक्षा संबंधी पहलुओं, तथा कपड़ा मशीन एवं पेपर मशीन की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया।

🗣️ बंदियों को कानूनी जानकारी

​श्री जैन ने जेल के बैरकों में जाकर सजायाफ्ता बंदियों से सीधे चर्चा की। उन्होंने बंदियों को उनके अपील के अधिकार, प्लीबारगेनिंग, निशुल्क अधिवक्ता, लीगल एड क्लीनिक एवं विधिक सहायता से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी।

  • ​उन्होंने बंदियों की समस्याओं को सुना और उनकी अपील माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में लंबित होने के संबंध में जानकारी ली।
  • ​बंदियों की अपील संबंधी कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

🇮🇳 एकता दिवस पर शपथ

​निरीक्षण के दौरान, श्री जैन प्रधान जिला न्यायाधीश ने 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित किया और सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।

निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अमन भूरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमूल मण्डलोई, जेल अधीक्षक सुश्री शैफाली तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल सहित समस्त जेल स्टाफ और बंदीगण उपस्थित थे।