दिव्यांगजन पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय, विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा आवेदन

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर।

सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और कलेक्टर नीतू माथुर से औपचारिक भेंट की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। दिव्यागजनो ने कलेक्‍टर श्रीमती माथुर से चर्चा करते हुए बताया कि शासन की योजना अंतर्गत उन्हें लोन , पेंशन , रोजगार एवं ट्राइसाईकिल जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलवाया जाए । कलेक्टर श्रीमती माथुर ने सभी दिव्यांगजनों को आश्वस्त किया कि शासन की ओर से चलाई जा रही दिव्यांग जनहितैषी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संवेदनशील है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने दिव्यांगजनों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार की महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूहों से जोड़ें, जिससे उन्हें भी स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के समस्त दिव्यांगजनों को शासन की योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें, साथ ही वंचित व्यक्तियों की कागजी कार्यवाही में सहयोग देकर उन्हें भी लाभ दिलाए ।