⚖️🏃 न्याय आपके द्वार! 09 से 14 नवंबर तक बड़वानी में मनाया जाएगा ‘न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह’; मैराथन और बाइक रैली का होगा आयोजन

शेयर करे

बड़वानी | म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 09 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 प्रदेशभर में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जावेगा। इसी तारतम्य में जिला बड़वानी में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला बड़वानी में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत 09 नवम्बर विधि दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ प्रर्दशनी एवं अन्य दिवस में जेल शिविर, स्कूलों कॉलेजो में जागरूकता कार्यकम, श्रमिक बस्ती में शिविर, बालगृह का निरीक्षण, स्कूलों कॉलेजों में पोस्टर, स्लोगन, फेन्सी डेस कार्यकम, निंबध आदि एवं दिनांक 14 नवम्बर को बाईक रेली का आयोजन किया जावेगा। न्यायोत्सव में अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स, अधिकार मित्र, अधिवक्ता न्याय रक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक संगठन द्वारा सहभागिता की जावेगी।