रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे बुधवार को विश्वभर मे लोहा मनवाने वाली एवं भारत की प्रथम महिला पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गईं । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
उनके योगदान और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा
कांग्रेसी नेताओ ने बस स्टैण्ड चोराहे स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । नेताओ ने स्व. इंदिरा गाँधी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनो को साकार करने का संकल्प लिया । इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्धारा जब तक सुरज चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा, इंदिरा गांधी अमर रहे जेसे नारो से बस स्टेण्ड चौराहा गुंजामय हो गया। आयोजित पुष्पांजली सभा मे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरा देश इंदिराजी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा, देशहित मे दिए गए योगदान ओर बलिदान को देशवासी कभी भुल नही सकता है। उन्होने देश की एकता ओर अखंडता के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर शहादत दे दी। पटेल ने कहा की श्रीमती गांधी एक ऐसी जननायक नेत्री थी, जिन्होंने भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित कर विश्वभर मे अपना लोहा मनवाया। उनकी जयंती हर साल उनके योगदान को याद करने और उनके नेतृत्व को सलाम करने के लिए मनाई जाती है। पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा की आज चाहे बात बैंकों के राष्ट्रीयकरण की हो, हरित क्रांति की शुरुआत हो, सन 1971 का भारत-पाक युद्ध हो, या फिर आदिवासियों ओर दलित समाज के प्रति प्रेम हो , इंदिरा गांधी ने हर मोर्चे पर देश को मजबूती से नेतृत्व प्रदान किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष भुवानसिंह बामनिया, कांग्रेसी नेता सुरेश सारडा, राजेंद्र टवली, समरथमल राठौड़, सरपंच संजय चौहान, प्रदीप रावत, धनसिंह चौहान, किशन मंडलोई सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जब तक सुरज चांद रहेंगा इंदिरा तेरा नाम रहेंगा,
कांग्रेस ने पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई



