✨ तलून में खाटूश्याम मंदिर का 80% निर्माण पूरा, मंहत श्री शशिगिरी महाराज ने मई 2026 में प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख तय की 🙏

शेयर करे

बड़वानी, 26 नवंबर 2025।

​ग्राम तलून में खाटूश्याम जनकल्याण सेवा समिति की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निर्माणाधीन खाटूश्याम मंदिर की प्रगति और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा यह हुई कि मंदिर की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा आगामी मई 2026 में संपन्न कराई जाएगी, जिससे पूरे ग्राम और क्षेत्र के श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह का माहौल बन गया है।

​इस बैठक में बैजनाथ, हिमाचल प्रदेश से पधारे परम पूज्य मंहत श्री शशिगिरी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने बैठक को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

​• मंदिर निर्माण की प्रगति और महत्वपूर्ण निर्णय:

* निर्माण कार्य: खाटूश्याम मंदिर का लगभग 80 प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है।

* वित्तीय पारदर्शिता: समिति के पदाधिकारियों ने सदस्यों के सामने अब तक के आय-व्यय का संपूर्ण और विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया।

* प्राण-प्रतिष्ठा लक्ष्य: मंहत श्री शशिगिरी महाराज ने घोषणा की कि मंदिर की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा मई 2026 में संपन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

* सहयोग अभियान: शेष 20% कार्य को गति देने के लिए श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और दानदाताओं से संपर्क साधने हेतु व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

ग्रामीणों का मानना है कि खाटूश्याम मंदिर का यह भव्य निर्माण न केवल क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों को नई दिशा देगा, बल्कि यह श्याम भक्तों के लिए एक बड़ा धार्मिक लाभ का केंद्र भी बनेगा। समिति ने अंत में सभी श्रद्धालुओं से सहयोग और सहभागिता का आह्वान किया है, ताकि तय समय सीमा में निर्माण पूर्ण कर भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा सके।