कसरावद, 27 नवम्बर 2025।
संवाददाता: अनीस खान
निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 184 कसरावद के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) साहिबान ने एक सराहनीय मिसाल पेश की है। यहां के 30 बीएलओ ने मतदाताओं के घर-घर वितरित किए गए गणना फॉर्म को त्रुटि रहित भरकर डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय-सीमा से आठ दिन पहले ही शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है।
यह कार्य 04 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना था, लेकिन 30 बीएलओ की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण यह दिनांक 27 नवंबर 2025 तक ही सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस उपलब्धि ने निर्वाचन प्रक्रिया को त्रुटि रहित बनाने की दिशा में प्रशासन की तत्परता को दर्शाया है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ साहिबान को सम्मान
इस सराहनीय प्रयास के लिए, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) विधानसभा 184 कसरावद, श्री सत्येंद्र बेरवा द्वारा सभी 30 बीएलओ साहिबान को सम्मानित किया गया।
ईआरओ श्री बेरवा ने इस अवसर पर सभी बीएलओ साहिबान को निर्देश दिए कि वे अपने मूल्यवान अनुभव का उपयोग करते हुए, उन मतदान केंद्रों के पास के बीएलओ साहिबान का भी सहयोग करें जिनका कार्य अभी लंबित है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
उक्त कार्यक्रम में श्री कैलाश डामर (तहसीलदार), श्री मुकेश मचार (एआरओ), सुश्री स्नेहलता चौहान (नायब तहसीलदार), तथा निर्वाचन शाखा प्रभारी विजय कुमार वर्मा उपस्थित रहे।





