कसरावद, 28 नवम्बर 2025।
संवाददाता: अनीस खान
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेल महोत्सव के विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड पर किया गया। यह कार्यक्रम गरिमामयी उपस्थिति और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच शुरू हुआ।
राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल
शुभारंभ अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने अपने ओजस्वी संबोधन से बच्चों, खिलाड़ियों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों में उत्साह का संचार किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। इस दौरान उन्होंने जननायक टंट्या मामा पर आधारित एक प्रेरक गीत भी सुनाया।
रस्साकशी और प्रदर्शनी मुकाबले आयोजित
सांसद खेल महोत्सव के जिला प्रभारी लक्ष्मण काग ने बताया कि प्रथम चरण में संकुल स्तर से चयनित टीमों ने रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें बालक और बालिका दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
- प्रदर्शनी मुकाबला: कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद हुए एक प्रदर्शनी मुकाबले में जिला पंचायत अध्यक्ष अनु तंवर की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को हराकर जीत दर्ज की।
काग ने आगे बताया कि विभिन्न वर्गों में विजयी और चयनित टीमें अब आगामी दिनों में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कसरावद विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनु तंवर, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, पूर्व विधायक गजानंद पाटीदार, दशरथ पटेल, सांसद खेल महोत्सव प्रभारी महेंद्र सिंह तंवर, सह-प्रभारी मांगीलाल गाडगे, महेंद्र यादव, दीपक पटेल, राजेंद्र यादव, मनीष पाटीदार सहित बड़े पैमाने पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पाटीदार ने किया तथा आभार मांगीलाल गाडगे द्वारा व्यक्त किया गया।





