विधानसभा में कांग्रेस का अनूठा विरोध प्रदर्शन, विधायक सेना पटेल ने प्रतीकात्मक पूतना का मास्क, गले में कफ सिरप की बोतलों की माला पहनकर, बच्चों के पुतलों के साथ किया प्रदर्शन

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । भोपाल विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए परिसर में जोरदार ओर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। कफ सिरप से बच्चों की मौत, इंदौर अस्पताल की लापरवाही और आलीराजपुर की आदिवासी छात्रा की संदिग्ध मृत्यु पर सरकार की चुप्पी को लेकर विपक्ष ने तीखा प्रहार किया।

उमंग सिंघार ने सरकार पर किया हमला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ ढह चुकी हैं, बच्चों की मौत पर सरकार चुप क्यों है.? अस्पताल में बच्चों के शव तक सुरक्षित नहीं, यह बेहद शर्मनाक और अमानवीय है। मुख्यमंत्री संवेदनहीन बने बैठे हैं। जब सरकार मौन हो जाए, तब विपक्ष का चुप रहना पाप है। कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखेगी।

विधायक सेना पटेल ने आदिवासी छात्रा की मौत पर सरकार को घेरा

इस दौरान जोबट विधायक सेना महेश पटेल सबसे आगे पूतना रूपी सरकार का प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन मे विधानसभा परिसर में चर्चा का केंद्र बने रहे, विधायक सेना पटेल ने प्रतीकात्मक पूतना का मास्क, गले में कफ सिरप की बोतलों की माला, और बच्चों के पुतलों के साथ सरकार के खिलाफ अनोखा और प्रभावशाली विरोध दर्ज किया। विधायक सेना पटेल ने कहा यह सरकार आदिवासी समाज और बच्चों के जीवन के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है। कभी ज़हरीला कफ सिरप, कभी खराब भोजन, कभी अस्पतालों की लापरवाही यह पूतना रूपी सरकार है, जो बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रही है। मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए!
आदिवासी छात्रा की मौत पर सेना पटेल का सीधा वार सेना पटेल ने काठीवाड़ा की आदिवासी छात्रा की मौत को गंभीर सरकारी लापरवाही बताते हुए कहा
मुख्यमंत्री आलीराजपुर में कार्यक्रम कर रहे थे, लेकिन बालिका की मौत पर एक शब्द नहीं बोले। फूड पॉइजनिंग के बाद विभाग 6 घंटे तक सोता रहा। यह सरकार आदिवासी समाज के प्रति निर्मम और असंवेदनशील है।
विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन परिसर में चर्चा का केंद्र बने विधायक सेना पटेल
पूरे प्रदर्शन के दौरान विधायक सेना पटेल की आक्रामक शैली, प्रतीकात्मक प्रस्तुति और तीखे तेवर पूरे परिसर में चर्चा का केंद्र बने रहे। कांग्रेस विधायकों का यह संयुक्त प्रदर्शन सरकार की विफलताओं को खुलकर उजागर करने वाला रहा। कांग्रेस की एकजुटता और जनता के मुद्दों पर लड़ाई का संदेश,

कफ सिरप कांड, अस्पतालों की लापरवाही और आदिवासी छात्रा की मौत जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने एकजुट होकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। आज का प्रदर्शन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस जनता के सवालों पर आक्रामक लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।