पानसेमल के ऑलराउंडर दिव्यांग क्रिकेटर जितेंद्र वाघ का अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन, नेपाल के खिलाफ खेलेंगे टी20 मैच

शेयर करे

बड़वानी, 01 दिसम्बर 2025।

​बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील अंतर्गत ग्राम मोरतलाई निवासी दिव्यांग श्रेणी के ऑलराउंडर क्रिकेटर श्री जितेंद्र विनोद वाघ का चयन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ है। उनका चयन भारत और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच रांची (झारखंड) में आयोजित होने वाले 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए हुआ है।

​अंतरराष्ट्रीय मैचों में निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका

​भारतीय दिव्यांग क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (DCCBI) ने इस आशय का पत्र जारी कर श्री जितेंद्र वाघ को सूचित किया है। यह तीनों अंतरराष्ट्रीय मैच 13, 14 और 16 दिसम्बर को रांची, झारखंड में आयोजित किए जाएंगे।

​भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्री जितेंद्र वाघ अपनी ऑलराउंडर की भूमिका से टीम के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।

​कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

श्री जितेंद्र वाघ की इस बड़ी उपलब्धि पर कलेक्टर बड़वानी श्रीमती जयति सिंह एवं सामाजिक न्याय उपसंचालक श्री रौनक सोलंकी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।