जिले में सर्वप्रथम – कसरावद विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) का कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण

शेयर करे

कसरावद, 03 दिसम्बर 2025।

संवाददाता: अनीस खान

​कलेक्टर महोदया के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 184 (कसरावद) में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR) का कार्य सफलतापूर्वक और निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर लिया गया है। इस उपलब्धि के साथ, कसरावद विधानसभा यह कार्य सर्वप्रथम पूर्ण करने वाला जिले का पहला क्षेत्र बन गया है।

टीम के कठिन परिश्रम से हासिल हुई उपलब्धि

​विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 184 के समस्त 253 मतदान केंद्रों पर बीएलओ (BLO) साहिबान और सुपरवाइजरों की पूरी टीम ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, और ग्राम रोजगार सहायक जैसे सहायक कर्मचारी शामिल थे।

​इन सभी ने लगन और कठिन परिश्रम से निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना फॉर्म का वितरण किया और त्रुटि रहित फॉर्म प्राप्त कर उन्हें सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया। यह कार्य आयोग के निर्धारित समय से पूर्व पूरा कर लिया गया, जिसके लिए पूरी टीम को बधाई दी गई है।

नोडल अधिकारियों की सतत मॉनिटरिंग

कार्य को समय पर और त्रुटि रहित संपन्न कराने में नोडल अधिकारियों की सतत फील्ड मॉनिटरिंग का विशेष योगदान रहा। नोडल अधिकारियों में श्री कैलाश डामर (तहसीलदार), श्री मुकेश मचार (ARO), सुश्री स्नेहलता चौहान (नायब तहसीलदार) सहित सुश्री रीना किराडे (CEO), श्री बी एस निगवाल (BEO), श्री राजाराम कंदोडे (BRC), श्री एल एस सोलंकी (SDO), श्रीमती उमा नरवरिया (CDPO), श्री राजाराम भट्ट (सहकारिता इंस्पेक्टर), डॉ कमलेश सोलंकी (VFO), और श्री कमलेश गोले (CMO) शामिल थे।

इन सभी नोडल अधिकारियों के साथ-साथ निर्वाचन शाखा प्रभारी विजय कुमार वर्मा और हमीद खान एवं निर्वाचन टीम ने सफलतापूर्वक कार्य कराया, जिसके लिए उन्हें भी बधाई दी गई है।