मतदाता पुनरीक्षण-2026: कसरावद में SIR कार्य की समीक्षा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने की बैठक

शेयर करे

कसरावद, 04 दिसम्बर 2025।

संवाददाता: अनीस खान

​गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 184 कसरावद में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR) के संबंध में कलेक्टर महोदया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) श्री सत्येंद्र बेरवा द्वारा ली गई।

​त्रुटि रहित डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण

​बैठक में बताया गया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के त्रुटि रहित गणना फॉर्म भरकर डिजिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ (BLO) द्वारा शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान बीएलओ द्वारा अनुपस्थित (Absent), शिफ्टेड (Shifted), रिपीटर (Repeater) मतदाताओं की मार्किंग की गई है। साथ ही, जिन मतदाताओं की 2003 की जानकारी नहीं मिली, उन्हें ‘नो मैपिंग’ (No Mapping) किया गया है।

​त्रुटिपूर्ण मार्किंग पर रोल बैक के निर्देश

​आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई मतदाता त्रुटिवश ‘नो मार्किंग’, ‘शिफ्टिंग’, ‘अनुपस्थित’ या ‘मृत’ चिह्नित हो गया है, तो उन्हें रोल बैक कर वापस पुनः सत्यापित (Verify) किया जाए।

​उपस्थित राजनीतिक प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रवार ‘नो मैपिंग’ और ASDR (Absent, Shifted, Repeater, Dead) मतदाताओं की सूची प्रदान की गई। उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपने बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उन्हें पुनः सत्यापित कराने में सहयोग करें।

​ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में श्री कैलाश डामर (तहसीलदार कसरावद), श्री मुकेश मचार (ARO कसरावद), श्री कमलेश गोले (CMO), निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री विजय कुमार वर्मा एवं श्री हमीद खान उपस्थित थे।