बड़वानी, 06 दिसम्बर 2025।
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने जिला शिक्षा केन्द्र बड़वानी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2024 से वर्तमान तक) की अवधि में की गई सामग्री क्रय में कथित अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से इन शिकायतों की जांच हेतु एक उच्च स्तरीय दल का गठन कर दिया है।
जांच दल में दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल
जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु दो वरिष्ठ अधिकारियों को इस दल में शामिल किया गया है, जो इस प्रकार हैं:
- श्री के.के. मालवीय (अपर कलेक्टर, जिला बड़वानी)
- श्री जे.सी. वर्मा (जिला कोषालय अधिकारी, जिला बड़वानी)
गठित दल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षा केन्द्र बड़वानी द्वारा 1 अप्रैल 2024 से लेकर वर्तमान तक क्रय की गई सभी सामग्रियों का विस्तृत परीक्षण करेंगे।
15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने जांच दल को 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत, जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



