बड़वानी, 08 दिसम्बर 2025।
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में आयोजित समय-सीमा और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक के दौरान अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल लक्ष्यों ही नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर प्रशासनिक कार्यान्वयन, नियंत्रण और दक्षता की भी समीक्षा होनी चाहिए ताकि नीतियाँ प्रभावी हों सकें और सुशासन एवं नागरिकों का विश्वास बढ़े।
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गए कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें, ताकि आम जनता को शासन की योजनाओं और सेवाओं का त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने लोकहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की स्पष्ट चेतावनी दी।
बैठक के मुख्य निर्देश एवं समीक्षा
1. सीएम हेल्पलाइन शिकायतें
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अब कोई भी सीएम हेल्पलाइन शिकायत अपर कलेक्टर की पूर्वानुमति के बिना किसी अन्य विभाग को स्थानांतरित नहीं की जाएगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
2. राजस्व विभाग के कार्य
राजस्व विभाग के अंतर्गत आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण, सीमांकन, और ईकेवायसी के सम्बंध में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत कर शून्य पेंडेंसी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पटवारियों के कार्यों की समीक्षा के लिए सप्ताह में एक ही कैम्प लगाकर कार्य करवाने को कहा गया।
3. स्वास्थ्य एवं टीबी नियंत्रण
टीबी (तपेदिक) नियंत्रण कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए स्क्रीनिंग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया। कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टीबी स्क्रीनिंग के कार्यों की निगरानी और समन्वय के लिए शीघ्र ही नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
4. महिला एवं बाल विकास
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की गयी। आंगनवाड़ी केंद्रों के खुलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, तथा पोषण आहार वितरण (टीएचआर/एचसीएम) की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पोषण आहार वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया और डीपीओ को सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की बैठक लेकर समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया।
5. शिक्षा विभाग
जिले के शाला त्यागी बच्चों का शेष सर्वे पूर्ण कर नामांकन पोर्टल में दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। शिक्षकों की उपस्थिति सूची नियमित रूप से उपलब्ध करवाने, छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण करने तथा छात्रावास निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन परख ऐप पर दर्ज करने को कहा गया। साप्ताहिक टेस्ट के परिणामों की समीक्षा कर निम्न प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की सूची निकालकर समुचित सुधार प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
6. जिला पंचायत के कार्य
जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा के अन्तर्गत ‘एक बगिया माँ के नाम’, कपिलधारा, क्रियाशील पंचायत भवन एवं कीचड़ मुक्त पंचायत के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। निर्देश दिए गए कि जिन पंचायतों में कार्य हेतु एएस/टीएस जारी नहीं हुए हैं, वे शीघ्र जारी कर कार्य करवाना प्रारंभ करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री के.के मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्ति सिंह चौहान सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।





