धार, 11 दिसम्बर 2025।
संवाददाता: जय खत्री
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने एबी रोड स्थित दूधी हाईवे होटल पर धामनोद पुलिस ने अनैतिक व्यापार के विरुद्ध एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके से देह व्यापार में लिप्त एक दलाल सहित कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिल रही थीं लगातार शिकायतें
पुलिस को दूधी हाईवे होटल पर लंबे समय से लगातार अनैतिक देह व्यापार संचालित होने की गुप्त सूचनाएं और शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धामनोद पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया और होटल पर औचक दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अनैतिक व्यापार में संलिप्त पाए गए दो आरोपियों को मौके से धर दबोचा। आरोपियों में एक दलाल भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो पीड़ित महिलाओं को मुक्त किया गया
पुलिस ने इस दौरान मौके पर मौजूद दो पीड़ित महिलाओं को भी मुक्त कराया। महिलाओं की संलिप्तता की प्रकृति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है।
धामनोद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध और अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



