जलालपुर बिसवां , सीतापुर (उ.प्र.)।
जलालपुर बिसवां (सीतापुर) स्थित दरगाह व ख़ानक़ाह शाहे हारून शाह दिलदार शाह उर्फ़ इतिया शहीद व हारून शाह में हज़रत ख़्वाजा हारून शाह वहीदी रहमतुल्लाह अलैह का पहला सालाना उर्स मुबारक पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा। यह सालाना उर्स 5 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा।
उर्स की सरपरस्ती हुजूर साहिबे सज्जादा हजरत सूफी गुफरान शाह क़ादरी हारुनी खादिमुल फुकरा रफीकुल सुफिया मद्दा जिल्लुहुल-आली सज्जादानशीन व मुतवल्ली की सरपरस्ती में की जा रही है। आयोजन में दूर-दराज़ से अकीदतमंदों के पहुंचने की उम्मीद है।
उर्स का चार दिवसीय कार्यक्रम:
उर्स के दौरान कुरआन ख़्वानी, नमाज़ों का एहतमाम, चादरपोशी, महफ़िल-ए-मीलाद, ज़िक्र-ओ-अज़कार और लंगर का विशेष आयोजन किया जाएगा।
- 5 जनवरी (सोमवार): कुरआन ख़्वानी के बाद नमाज़-ए-फ़ज्र, सरकारी चादर के बाद नमाज़-ए-असर तथा महफ़िल-ए-मीलाद के बाद नमाज़-ए-ईशा अदा की जाएगी।
- 6 जनवरी (मंगलवार): आम चादर के बाद नमाज़-ए-ज़ोहर, हल्का-ए-ज़िक्र और महफ़िल-ए-समा के बाद नमाज़-ए-ईशा होगी।
- 7 जनवरी (बुधवार): सुबह 10:30 बजे कुल शरीफ़, तरही मुशायरा और बाद नमाज़-ए-ईशा का आयोजन किया जाएगा।
- 8 जनवरी (गुरुवार): सुबह 10:30 बजे ग़ुस्ल-ए-संदल शरीफ़, रंग महफ़िल और लंगर के साथ उर्स का भव्य समापन किया जाएगा।
इंतज़ामिया कमेटी ने सभी जायरीनों से इस मुबारक मौके पर शिरकत कर फैज़ हासिल करने की अपील की है।



