बड़वानी, 15 दिसम्बर 2025।
बड़वानी जिले के ग्राम तलून में नया टोल प्लाजा शुरू होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं। टोल टैक्स चुकाने से बचने के लिए भारी और तेज़ रफ़्तार वाहन अब मुख्य सड़क छोड़कर गांव के कच्चे रास्तों से होकर गुजर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि टोल प्लाजा प्रबंधन और ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण यह गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे कभी भी बच्चों, मवेशियों या ग्रामीणों के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
24 घंटे उड़ती धूल ने जीना किया मुहाल
ग्रामीणों का कहना है कि वाहन चालक दिन ही नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में भी मुख्य सड़क छोड़कर गांव के रास्तों को शॉर्टकट बना रहे हैं। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से ग्रामीण रास्ते पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, और 24 घंटे धूल के गुबार उड़ते रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, घरों के अंदर तक धूल जम रही है, जिससे लोग अपने दरवाजे खोलकर बाहर बैठने से भी डर रहे हैं।
बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर खतरा
स्थानीय रहवासी शुभम गावशिंदे ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “गांव के ये रास्ते भारी वाहनों के लिए बिल्कुल नहीं बने हैं। गड्ढों के कारण किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सबसे गंभीर बात यह है कि धूल के गुबार से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। बीमारियां बढ़ रही हैं।”
टोल प्लाजा और पंचायत पर सवाल
ग्रामीणों में सबसे ज्यादा आक्रोश टोल प्लाजा प्रबंधन और ग्राम पंचायत की चुप्पी को लेकर है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो टोल प्लाजा की ओर से इन वाहनों को रोकने की कोई कार्रवाई की गई, और न ही पंचायत ने भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने या जर्जर रास्तों की मरम्मत की कोई ठोस पहल की है।
आंदोलन की चेतावनी
रहवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गांव के रास्तों से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई और धूल एवं सड़कों की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
ग्रामीण अब प्रशासन की ओर देख रहे हैं कि आखिर कब तक प्रशासन, टोल प्लाजा और ग्राम पंचायत इस गंभीर समस्या से मुंह फेरते रहते हैं।





