आधुनिक तकनीक और प्रसंस्करण से किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प: प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल

शेयर करे

बड़वानी, 18 दिसम्बर 2025।

​राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज बड़वानी जिला मुख्यालय पर ‘केला उत्पादन तकनीक एवं प्रसंस्करण कार्यशाला’ का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक पद्धति को अपनाकर ही खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सकता है।

​वैज्ञानिक खेती और प्रसंस्करण पर जोर

​प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पारंपरिक खेती के बजाय उन्नत बीज, मृदा परीक्षण और ड्रिप सिंचाई जैसी तकनीकों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि अब किसान केवल फसल उगाने तक सीमित न रहें, बल्कि उसके प्रसंस्करण (Processing) से जुड़कर अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त करें।

​उद्यानिकी विभाग की बड़ी उपलब्धियाँ

​कार्यशाला में बताया गया कि पिछले 02 वर्षों में जिले के 4384 हितग्राहियों को उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। योजनाओं का विवरण इस प्रकार है:

  • प्रसंस्करण उद्योग (PMFME): 253 हितग्राहियों को उद्योग स्थापित करने हेतु 35% अनुदान दिया गया।
  • सिंचाई सुविधा: ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजना के तहत 1331 किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम से जोड़ा गया।
  • बगीचा रोपण: 1331 किसानों ने फलदार पौधे लगाकर अपने खेतों में फल बगीचे तैयार किए।
  • सब्जी और मसाला विस्तार: 1558 किसानों को क्षेत्र विस्तार के लिए भारी अनुदान प्रदान किया गया।
  • यंत्रीकरण: 81 किसानों को ट्रैक्टर और पावर टिलर जैसे कृषि यंत्रों पर सहायता दी गई।

​हितग्राहियों को मिले स्वीकृति पत्र

​कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने कई हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र सौंपे। इसमें कमलेश वर्मा (कुरकुरे उद्योग), किशोर शर्मा (मसाला उद्योग), मोहन भण्डार (यंत्रीकरण), हरीश ललित यादव और रमेश जगदीश पटेल (फल क्षेत्र विस्तार) सहित अन्य किसान शामिल रहे।

​कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति

​इस अवसर पर कौशल एवं रोजगार मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और किसान भाई उपस्थित थे।