बड़वानी, 18 नवम्बर 2025।
स्थानीय रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी ने अपना 11वां चार्टर दिवस (स्थापना दिवस) बड़े ही उत्साह और सेवा कार्यों के साथ मनाया। क्लब के सदस्यों ने इस खास दिन की शुरुआत कोयाडिया खोदरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच पहुंचकर की।
विद्यालय में सेवा कार्य और बच्चों की मुस्कान
क्लब सदस्यों ने विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर और मजदूर वर्ग के परिवारों के बच्चों के साथ समय बिताया। चार्टर दिवस की खुशी में बच्चों को मध्यान्ह भोजन में बादाम, मेवा, गोंद और गुड़ से बने पौष्टिक लड्डू बांटे गए। इसके साथ ही, सुफलाम न्यास इंदौर के सौजन्य से बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु उत्तम क्वालिटी के स्वेटर प्रदान किए गए। स्वेटर और मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने क्लब सदस्यों के स्वागत में सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया।
11 वर्षों के सेवा सफर की प्रदर्शनी
शाम को स्थानीय होटल कृष्णा भोग में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान क्लब की 11 साल की यात्रा को दर्शाने वाली एक विशेष फोटो प्रदर्शनी और सेल्फी पॉइंट लगाया गया, जिसे सदस्यों ने खूब सराहा। क्लब अध्यक्ष मनीष जैन ने पिछले 11 वर्षों के सफर को याद करते हुए बताया कि क्लब ने स्वास्थ्य शिविर, स्वर्ण प्राशन, रक्तदान, वृक्षारोपण और कोरोना काल में योद्धाओं की सेवा जैसे अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
दोपहर के सेवा कार्यक्रम में रीजनल कॉर्डिनेटर अर्पित लाड़, क्लब ट्रेनर सचिन पंडित, मनोनीत सहायक मंडलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष अली असगर रिज़वी, पूर्व सचिव अबू तलिब रौनक, मुनीरा रौनक, मनोनीत सचिव बुरहानी रिज़वी और अध्यक्ष मनीष जैन उपस्थित रहे। शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्लब के अधिकांश सदस्यों ने परिवार सहित शामिल होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं और थीम आधारित गतिविधियों का आनंद लिया।






