कलेक्टर ने किया मटली का दौरा तीन दिवसीय इंदल उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, दिव्यांगों के लिए लगेगा विशेष शिविर

शेयर करे

बड़वानी, 22 दिसम्बर 2025।

​बड़वानी कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने सोमवार को राजपुर तहसील के ग्राम मटली का दौरा कर आगामी विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 23 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय इंदल उत्सव और दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होने वाले निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

​महामहिम राज्यपाल होंगे कार्यक्रम में शामिल

​उल्लेखनीय है कि ग्राम मटली में हर वर्ष 23 से 25 दिसंबर तक इंदल उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष उत्सव के पहले दिन महामहिम राज्यपाल शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, प्रकाश, बैरिकेडिंग और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजन के दौरान प्रतिदिन शाम को प्रदेश स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

​दिव्यांगजनों के लिए बड़ी पहल निःशुल्क मिलेंगे कृत्रिम अंग

​रानी काजल माता वनवासी समिति, मटली द्वारा महावीर सेवा सदन, कोलकाता के सहयोग से दिव्यांगों के कल्याण के लिए एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 24 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले इस शिविर में दिव्यांगजनों को विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण के बाद निःशुल्क कृत्रिम अंग जैसे नकली हाथ, पैर और कैलिपर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग को आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें।

​सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान

​कलेक्टर ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए एडिशनल एसपी के साथ सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि रूट संचालन और ट्रैफिक व्यवस्था इस तरह हो कि आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, संवाद कार्यक्रमों और अन्य आयोजनों के लिए बैठने की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

​निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एडिशनल एसपी श्री धीरज बब्बर सहित सेंधवा, राजपुर और पानसेमल के एसडीएम एवं विभिन्न विभागों का अमला उपस्थित रहा। कलेक्टर ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों से भी चर्चा कर व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।