नर्मदा तट पर ढाई लाख रुद्राक्षों का हुआ भव्य अभिषेक विशाल हिंदू सम्मेलन के संकल्प के साथ तैयारियों का आगाज

शेयर करे

बड़वानी, 23 दिसम्बर 2025।

​बड़वानी में आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस विराट आयोजन को लेकर सकल हिंदू समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में नर्मदा तट स्थित जागीरदार घाट पर संतों की गरिमामयी उपस्थिति में ढाई लाख रुद्राक्षों का विशेष पूजन और अभिषेक संपन्न हुआ।

​मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ रुद्राक्ष पूजन

​नर्मदा के पावन तट पर 11 पंडितों द्वारा किए गए सस्वर मंत्रोच्चार के बीच विभिन्न दंपत्तियों ने रुद्राक्षों का विधि-विधान से अभिषेक किया। इस अवसर पर उपस्थित संतों ने अपने आशीर्वचन में कहा कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि समाज में एकता, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और कुटुंब प्रबोधन जैसे मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक महा-अभियान है।

​घर-घर पहुँचेगा निमंत्रण और भारत माता का चित्र

​आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि जनवरी माह में बड़वानी नगर की सभी 12 बस्तियों और 148 मोहल्लों में संपर्क अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाकर पीले चावल देकर सम्मेलन का निमंत्रण देंगे। इस दौरान हर परिवार को भगवा ध्वज (पताका), भारत माता का चित्र, रक्षा सूत्र और अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किए जाएंगे।

​भक्तिमय वातावरण में प्रभात फेरियों का दौर

सम्मेलन की पूर्व तैयारियों के तहत नगर में राममय वातावरण निर्मित करने के लिए सुबह और शाम प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। इन फेरियों में मातृशक्ति, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में सहभागिता कर रहे हैं। साथ ही मोहल्लों में भारत माता की आरती और सामूहिक सुंदरकांड के पाठ भी आयोजित किए जा रहे हैं।

नर्मदा तट पर आयोजित इस संकल्प सभा में सभी उपस्थित जनों ने इस हिंदू सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान संत समाज के साथ-साथ भगवान सेप्टा, मनीष पुरोहित, डॉ. चक्रेश पहाड़िया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।