बड़वानी, 25 दिसम्बर 2025।
सेवा और सुशासन दिवस के पावन अवसर पर बड़वानी के अयोध्या धाम फुटबॉल मैदान में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन हुआ। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस खेल कुंभ ने ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना के नए कीर्तिमान स्थापित किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानमंत्री का संबोधन: युवा शक्ति आत्मनिर्भर भारत की नींव
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं का बढ़ता आत्मविश्वास भारत की उभरती शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज का युवा न केवल खेल के मैदान में, बल्कि स्टार्टअप, साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है। यही युवा शक्ति एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की मजबूत नींव तैयार कर रही है।
बड़वानी ने देश और प्रदेश में बनाया रिकॉर्ड
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने एक बड़ी उपलब्धि साझा की। उन्होंने बताया कि इस खेल महोत्सव के लिए पंजीयन के मामले में बड़वानी जिला मध्य प्रदेश में प्रथम और पूरे देश में आठवें स्थान पर रहा। दो माह तक चले इस महोत्सव में लगभग 55 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें पारंपरिक खेलों सहित कुल 23 विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सांसद ने इसे “फिट इंडिया – विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने वाली एक प्रभावी पहल बताया।
प्रमुख प्रतियोगिताओं के परिणाम और पुरस्कार राशि
समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:
- फुटबॉल (महिला): बड़वानी फुटबॉल क्लब विजेता (71,000 रु.), साकेत इंटरनेशनल स्कूल अंजड़ उपविजेता (51,000 रु.)।
- फुटबॉल (पुरुष): बड़वानी फुटबॉल क्लब वाल्मीकि विजेता (51,000 रु.), पैरामाउंट बड़वानी उपविजेता (31,000 रु.)।
- वॉलीबॉल (पुरुष): यूनाइटेड वॉलीबॉल सेंधवा विजेता (51,000 रु.), लॉयंस क्लब सेंधवा उपविजेता (31,000 रु.)।
- कबड्डी (पुरुष): आर्यन क्लब धवली विजेता (51,000 रु.), रणजीत क्लब बड़वानी उपविजेता (31,000 रु.)।
- लॉन टेनिस (महिला): सुश्री न्यासा पाटीदार विजेता (11,000 रु.), सुश्री श्रेया नायर उपविजेता (21,000 रु.)।
- तीरंदाजी (महिला): प्रथम गरिमा सोलंकी (21,000 रु.), द्वितीय रीमा रावत (11,000 रु.)।
- गिल्ली डंडा (पुरुष): जय भिलट देव ओझर विजेता (31,000 रु.), उपविजेता बालक छात्रावास भवती (21,000 रु.)।
(नोट: एथलेटिक्स, रस्साकशी, और पारंपरिक खेलों जैसे नींबू रेस व चेयर रेस में भी खिलाड़ियों को 21,000 से लेकर 5,100 रुपये तक के पुरस्कार प्रदान किए गए।)
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह, एसपी जगदीश डावर, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खेल शिक्षक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और पुरस्कार वितरण खेल संयोजक अजय कानूनगो की देखरेख में संपन्न हुआ।






