दोगावा मण्डल में निकला भव्य पथ संचलन।संघ का अनुशासन व उत्साह से परिपूर्ण पथ संचलन
ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, घोष वादन और अनुशासित कदमताल ने बांधा मन मोह लेने वाला दृश्य

शेयर करे

अनीस खान
कसरावद। (खरगोन)
विजयादशमी के निमित्त दिनांक 19 अक्टूबर2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ग्राम दोगावा में आयोजित पथ संचलन अद्वितीय उत्साह, अनुशासन और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक एकरूप वेशभूषा में कदमताल मिलाकर ग्राम की प्रमुख सड़कों से गुजरे, जिनका जगह-जगह समाजजनों ने पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, डॉक्टर साहब और गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं शस्त्र पूजन से हुआ। इसके पश्चात अनुशासित कदमताल और घोष वादन की ऊर्जावान धुनों ने ग्राम का वातावरण ओजपूर्ण बना दिया। स्वयंसेवकों की एकजुट चाल और घोष की गूंज देखते ही बनती थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री  कमल रावल ज्योतिषी दोगावा मंचासीन रहे। मुख्य वक्ता संतोष जी पटेल (खरगोन विभाग सह शारीरिक प्रमुख) ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और अनुशासन की भावना जागृत करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रत्येक स्वयंसेवक और नागरिक को भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेना होगा। समाज को जाति भेदभाव से उठकर काम करना पड़ेगा। जब जाकर विकसित भारत का निर्माण होगा।

पथ संचलन के दौरान नगर के विभिन्न वर्गों – व्यापारीगण, महिलाएं, बच्चे और संस्थाओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। नागरिकों ने कहा कि ऐसा अनुशासन, एकता और आत्मबल का दृश्य समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है।

उल्लेखनीय संख्या में स्वयंसेवकों की सहभागिता और समाज के सभी वर्गों से मिले समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया कि संघ के शताब्दी वर्ष में संगठन की जड़ें और भी सुदृढ़ हो रही हैं।