कुरैशी समाज की इज्तेमाई शादी की तैयारियो को लेकर गोगावां मे बैठक का आयोजन,
रुपरेखा तैयार कर विभिन्न जिम्मेदारियाँ सोपी गईं

शेयर करे

अलीराजपुर । रफीक कुरैशी

छः जिला कुरैशी जमात के तत्वाधान मे आगामी 24 नवम्बर को शहर महेश्वर मे होने वाले इज्तेमाई शादी के आयोजन की तैयारियो को लेकर खरगोन जिले के गोगावां मे सोमवार रात्रि को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे छः जिला जमात के सरपरस्त, पदाधिकारी, जिला जमात सहित मकामी जमात के मुख्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
*12 जोड़ो का सामूहिक निकाह किया जाएगा*
छः जिला कुरैशी जमात के मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने जानकारी देते हुवे बताया की गोगावां के मंसूरी जमात खाना पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता छः जिला कुरैशी जमात सदर हाजी अब्दुल वहीद कुरैशी ने की ओर विशेष अतिथि सभी सरपरस्त हजरात थे। बैठक का आगाज नाते रसूल पढ़कर किया गया।गोगावां कुरैशी जमात ने सभी मेहमानों का स्वागत हार-फूल मालाओ से किया । बैठक मे इज्तेमाई शादी की तैयारियो ओर सफल आयोजन हेतु चर्चा की गईं ओर रुपरेखा बनाकर विभिन्न समितियां गठित कर उन्हें जिम्मेदारियाँ सोपी गईं। बैठक मे छः जिला कुरैशी जमात सदर हाजी अब्दुल वहीद कुरैशी ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुवे कहा की बढ़ती हुई महंगाई के दौर मे समाज मे फिजूल खर्च ओर गैर सरई रस्मो को रोकने तथा सामाजिक एकता के उद्देश्य से इज्तेमाई शादी का आयोजन 24 नवंबर को महेश्वर मे किया जा रहा हे, जिसमे करीब 12 जोड़ो का सामूहिक निकाह किया जाएगा। छः जिला जमात ओर समाजजनो के सहयोग से पूर्व मे भी दो बार इज्तेमाई शादी का सफल आयोजन कर चुकी हे, यह तीसरी मर्तबा आयोजन होने जा रहा हे।इज्तेमाई शादी मे सभी दुल्हन पक्ष को घर गृहस्थी का उचित सामान भी दिया जाएगा। सदर कुरैशी ने कहा की इज्तेमाई शादी के बाद जिला ओर मकामी जमात स्तर पर विभिन्न मसलो (समस्याओं) का निराकरण किया जाएगा। छः जिला जमात के सरपरस्त हाजी सगीर कुरैशी ओर रहीस कुरैशी बबलू ने समाज की एकजुटता ओर समाजसेवा पर जोर दिया। बैठक मे गोगावां मकामी जमात द्वारा सहभोज का भी आयोजन किया गया । बैठक का संचालन छः जिला जमात जयॉइंट सेकेट्री हाफ़िज़ कुरैशी ने किया एवं आभार मकामी जमात गोगावां ने माना।