नर्मदा पूजा करने गए व्यक्ति की पांव फिसलकर  गहरे पानी में जाने से हुई मौत

शेयर करे

कसरावद | अनीस खान

कसरावद के ग्राम बड़गांव मैं शुक्रवार शाम को नर्मदा नदी डेरी घाट पर पूजा करने गए व्यक्ति मयंक पिता पंडरी यादव उम्र 24 वर्ष पांव फिसलने से नर्मदा नदी के गहरे पानी में जाने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक यादव शुक्रवार शाम से अपने घर नहीं लौटने से घर वालों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि नर्मदा नदी पर पूजा करने गया हुआ है जहां पर जाकर देखा तो मयंक यादव के घाट पर चप्पल दिखे। आसपास रात के अंधेरे में तलाशने पर सुबह तक नहीं मिला तो घर वालों के द्वारा नर्मदा नदी की तलाश की तो एक नाविक द्वारा बताया गया कि 200 मिटर दूर एक शव पानी पर तेर रहा है जिसको जाकर घर वालों ने देखा तो पता चला कि वह  मयंक यादव की लाश थी लाश मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई घर वालों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद लाया गया एवं पुलिस को सूचना दी गई जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम किया शव को परिजनों के सुपुर्द किया  कसरावद पुलिस जांच में जुटी।