​अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा के चुनाव संपन्न राजेश बडोले चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाज में हर्ष की लहर

शेयर करे

कसरावद, 22 दिसम्बर 2025।

​अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव रविवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। इस कड़े मुकाबले में कसरावद के राजेश बडोले को महासभा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, महिला विंग और युवा विंग के परिणामों ने भी समाज जनों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

​देशभर की 48 इकाइयों ने किया मतदान

​उज्जैन में आयोजित इस चुनावी प्रक्रिया में देशभर से आई महासभा की 48 इकाइयों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पिछले छह महीनों से इन चुनावों को लेकर समाज में भारी सरगर्मी बनी हुई थी। महासभा अध्यक्ष पद के लिए कुल छह दावेदार मैदान में थे। मतदान से पूर्व एक मुख्य दावेदार विजय बडोले ने अपना समर्थन राजेश बडोले को दिया, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया।

​अध्यक्ष पद के लिए कुल 203 मतदाताओं में से 200 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के बाद राजेश बडोले को 29 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया।

​महिला और युवा विंग के आए रोचक परिणाम

​महिला महासभा अध्यक्ष पद के लिए मंडलेश्वर की शीतल डोंगरे ने कड़े मुकाबले में 5 मतों से जीत दर्ज की। वहीं, युवा महासभा के अध्यक्ष पद पर इंदौर के प्रबल भार्गव मात्र 2 मतों के सूक्ष्म अंतर से निर्वाचित हुए। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने ढोल-ताशों और पटाखों के साथ जश्न मनाया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

​समाज की उन्नति के लिए समर्पित रहने का संकल्प

​नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश बडोले ने अपनी इस सफलता का श्रेय 48 में से 47 इकाइयों के समर्थन को दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वह समाज के प्रत्येक व्यक्ति के ऋणी हैं, जिन्होंने पिछले दो महीनों के कठिन परिश्रम के दौरान उनका साथ दिया।

​श्री बडोले ने आगे कहा कि यह जीत उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि समाज के बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं व महिलाओं के विश्वास की जीत है। उन्होंने आने वाले समय में नार्मदीय ब्राह्मण समाज को विकास के उच्च स्तर पर ले जाने और समाज हित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।