रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । चंद्रशेखर आज़ाद नगर स्थित पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।विद्यालय प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं अन्य प्रेरणादायक प्रस्तुति शामिल थी । कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्राओं को निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने और अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक माधोसिंह डावर , भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल अन्य जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय प्राचार्य एवं स्टॉफ उपस्थित था ।
पीएमश्री कन्या विद्यालय चंद्रशेखर आज़ाद नगर में वार्षिक उत्सव आयोजित



