रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इन दिनों आलीराजपुर जिले में निरंतर अवैध शराब का परिवहन एवं अवैध शराब का विक्रय धड़ल्ले से हो रहा है। जिसके चलते आदिवासी युवाओं, बुजुर्गो, किसानों के परिवार पर विपरीत प्रभाव आर्थिक एवं सामाजिक रूप से हो रहा है। शराब के नशे में कई युवा अंजान वश अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो जाते है। जिसके कारण उनका भविष्य भी खराब हो जाता है। श्री पटेल ने बताया की वर्तमान में जिले में अंधाधुध तरीके से रात-दिन अवैध शराब का कारोबार बैखोफ होकर ठेकेदार और जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत से चालाया जा रहा है। जिसकी सूचना मुझे भ्रमण के दौरान आम जनता और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दी जा रही है। जिले मे आबकारी विभाग द्वारा आवंटित शराब की दुकाने जो छकतला, चांदपुर, कट्ठीवाड़ा और सेजावाड़ा में संचालित होकर इन दुकानो से शराब ठेकेदारों द्वारा अवैद्ध रूप से दिन-रात अवेध रूप से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में भरकर अन्य राज्यों में भेजी जा रही है, जिससें जिले को और सरकार को मिलने वाले टैक्स का नुकसान हो रहा है। शराब ठेकेदारो द्वारा आबकारी विभाग से जारी की गई टीपी किसी और मेक की ओर शराब किसी और मेक की लाई जाकर मनमाने तरीके से बड़े-बड़े कंटेनरों में लाया जाकर सिधे अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है। श्री पटेल ने बताया की अलीराजपुर जिले की आमजनता के भविष्य और स्वासथ्य की बेहतरी के लिए साथ ही आपराधिक गतिविधियों में कमी लाई जाने के लिए अवैध शराब के कारोबार पर पुख्ता नियंत्रण अति आवश्यक है । जिले में अवैध शराब कारोबारियों और ठेकेदारो पर ठोस कार्यवाही की जावे। जिससें की अलीराजपुर जिले के आदिवासी युवाओं, बुजुर्गो, किसानों के परिवार पर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से विपरीत प्रभाव ना पड़े और जिले में आपराधिक गतिविधियों में कमी हो। आमजनता के हित में उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस संबंध मे जिलाध्यक्ष मुकेश पटेल ने मप्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी को जिले मे अवैध शराब परिवहन ओर कारोबार को लेकर पत्राचार कर अवगत कराया है । साथ ही जिला कलेक्टर ओर एसपी को आवेदन देकर अवैध शराब पर अंकुश लगाने की माँग की है । श्री पटेल ने चेतावनी देते हुवे कहा की अवैध शराब परिवहन ओर कारोबार पर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी आगामी दिनों मे सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी ।
आलीराजपुर जिले में अवेध शराब परिवहन एवं विक्रय पर रोक की उचित कार्यवाही की जाए -जिलाध्यक्ष मुकेश पटेल,
चेतावनी -कार्रवाई ना होने पर सड़को पर उतरकर करेंगे आंदोलन



