बड़वानी, 13 दिसम्बर 2025।
आज 13 दिसंबर 2025, शनिवार को जिला न्यायालय परिसर बड़वानी के एडीआर भवन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री महेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में सरस्वती जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
न कोई जीता, न कोई हारा: श्री महेन्द्र कुमार जैन
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक अदालत के माध्यम से ‘न्याय आपके द्वार’ का संकल्प पूरा होता है। लोक अदालत में ऐसे प्रकरणों का निराकरण सहमति और राजीनामा से होता है, जिससे “न कोई जीता, न कोई हारा” का नारा सार्थक होता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की।
नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश श्री रईस खान ने नेशनल लोक अदालत में भाग लेने के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लोक अदालत में समस्त बैंक, बिजली विभाग, नगर पालिका, बी.एस.एन.एल. आदि द्वारा स्टॉल लगाकर प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में वसूली की गई।
निराकरण और लाभ का विवरण
नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 563 प्रकरणों में से 476 प्रकरणों का निराकरण हुआ और ₹ 8,01,39,726/- (आठ करोड़ एक लाख उनतालीस हजार सात सौ छब्बीस रुपये) का अवार्ड पारित हुआ, जिससे 1211 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
इसी प्रकार, प्री-लिटिगेशन के 1432 प्रकरणों में से 1160 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसमें ₹ 1,00,25,711/- (एक करोड़ पच्चीस हजार सात सौ ग्यारह रुपये) की समझौता राशि पारित हुई और 1174 व्यक्ति लाभान्वित हुए। इस प्रकार, नेशनल लोक अदालत में कुल 1636 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमूल मण्डलोई द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्युत छूट, जलकर छूट, सम्पत्ति छूट और दुकान किराये में छूट आदि का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश / प्रभारी अधिकारी मो. रईस खान, श्रीमती रेखा चन्द्रवंशी तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, श्री मानवेन्द्र पवार द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री चंदनसिंह चौहान, सचिव श्री अमूल मण्डलोई, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्री महेन्द्र सिंह रावत, सुश्री राजश्री भार्गव, श्री पुष्पेन्द्र भार्गव, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री सोहनलाल पाटीदार, उपाध्यक्ष श्री जुल्फीकार, सचिव श्री नुरूज्जमा शेख सहित समस्त अधिवक्तागण, लीड बैंक मैनेजर, कार्यपालन यंत्री एम.पी.ईबी., जनसम्पर्क अधिकारी, पैनल अधिवक्ता/सुलहकर्ता सदस्य, पी.एल.व्ही. और अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने समस्त उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पी.एल.व्ही एवं कर्मचारीगण का लोक अदालत में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।





