कसरावद, 09 दिसम्बर 2025।
संवाददाता: अनीस खान
किसानों के उपयोग में आने वाली यूरिया खाद की कालाबाजारी, अवैध भंडारण और परिवहन के विरुद्ध बलकवाड़ा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने महाकाल ट्रेडर्स कंपनी के संचालक और सुपरवाइज़र सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में की गई।
गोदाम निरीक्षण में सामने आई अनियमितता
दिनांक 28.11.2025 को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कसरावद ने चौकी खलटाका पर सूचना दी थी कि ग्राम नीमरानी स्थित महाकाल ट्रेडर्स पर उर्वरक के अवैध भंडारण और उपयोग की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। औचक निरीक्षण के दौरान गोदाम में यूरिया उर्वरक का अवैध भंडारण, परिवहन, कालाबाजारी, छल कपट एवं धोखाधड़ी जैसे तथ्य सामने आए।
उक्त तथ्यों के आधार पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कसरावद की शिकायत पर थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 393/25 धारा 318(4) बीएनएस एवं ई सी एक्ट 3/7 की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
लाखों रुपए का यूरिया और वाहन जब्त
किसानों के साथ हो रही यूरिया खाद की कालाबाजारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक श्री रितेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच की। पुलिस ने अवैध रूप से भंडारित किसानों के उपयोग में आने वाली यूरिया खाद की भरी हुई 43 बैग और 268 खाली बैग के साथ यूरिया का एक बड़ा ढेर भी जब्त किया। जब्त यूरिया की कुल कीमत लगभग 5,00,000/- रुपए है।
इसके अतिरिक्त, अवैध यूरिया खाद परिवहन में प्रयुक्त आयशर वाहन (कीमत लगभग 8,00,000/- रुपये) को भी पुलिस ने जब्त किया है।
कंपनी संचालक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा इस मामले से जुड़े कुल 03 आरोपियों पर कार्रवाई की गई है:
- महेंद्र पित्ता हज़ाभाई दाफड़ा (कंपनी मालिक, निवासी कंडोल, कच्छ, गुजरात)
- सत्यजीत पिता देवेंद्र गोहिल (कंपनी सुपरवाइज़र, निवासी चंदरोड़, भावनगर, गुजरात)
- रजत पिता राधेश्याम अजमेरा (खाद सप्लायर आरोपी, निवासी मानपुर)
पुलिस टीम ने दिनांक 09/12/2025 को कंपनी मालिक और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इससे पूर्व, सप्लायर आरोपी रजत पर कार्यवाही की जा चुकी थी।
इस सराहनीय कार्यवाही में एसडीओपी मंडलेश्वर श्रीमती श्वेता शुक्ला, थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक श्री रितेश यादव, थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव और सायबर सेल टीम सहित पूरी पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।



