​खलघाट में किसान आंदोलन के चलते बड़वानी ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड में, ⚠️ सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात

शेयर करे

बड़वानी, 01 दिसम्बर 2025।

​धार ज़िले के खलघाट स्थित (मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे NH-52) पर चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनज़र, बड़वानी ज़िला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। ज़िले में लोकहित, कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खबर प्रकाशित करने के समय तक, बड़वानी ज़िले में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में बनी हुई है।

​बड़वानी ज़िले में सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था

​ज़िला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने और शांति सुनिश्चित करने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं:

  1. सीमावर्ती क्षेत्रों पर नज़र: धार ज़िले की सीमा से लगे बड़वानी के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना या भीड़ के जमावड़े को रोका जा सके।
  2. अफ़वाहों पर रोक: ज़िला प्रशासन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर पैनी नज़र बनाए हुए है। इसका उद्देश्य आंदोलन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रामक खबर या अफ़वाह को फैलने से रोकना है।
  3. यातायात परामर्श: खलघाट में हाईवे जाम होने के कारण, बड़वानी से इंदौर या धार की ओर जाने वाले यात्रियों को पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

​प्रशासन की अपील

​बड़वानी ज़िला प्रशासन ने ज़िले के सभी नागरिकों, विशेषकर किसान बंधुओं से अपील की है कि वे अपनी मांगों को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रखें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह आपसी संवाद और निर्धारित प्रक्रियाओं के माध्यम से मुद्दों को हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

ज़िला प्रशासन पड़ोसी जिलों एवं राज्यों से लगातार समन्वय बनाए हुए है और ज़िले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।