खंडवा में ₹68 करोड़ की लागत से सड़क और भवन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, मंत्री राकेश सिंह ने दी क्षेत्र को बड़ी सौगात

शेयर करे

खंडवा – 27 नवम्बर 2025।

संवाददाता: अब्दुल वहीद खान

​मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को खंडवा एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्रों के विकास को नई गति प्रदान की। उन्होंने ग्राम डुल्हार में ₹68 करोड़ से अधिक की लागत से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस पहल से क्षेत्र की आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार आने की उम्मीद है।

​प्रमुख सड़क परियोजनाएँ

​मंत्री सिंह द्वारा लोकार्पित की गई परियोजनाओं में सड़कों का निर्माण मुख्य है, जो स्थानीय जनता के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा:

  • खण्डवा से डुल्हार-पंधाना सड़क मार्ग: यह परियोजना 17.60 किलोमीटर लंबी है और इसकी लागत ₹52.07 करोड़ है। यह सड़क दोनों विधानसभा क्षेत्रों के बीच सीधा और सुगम संपर्क स्थापित करने वाली सबसे बड़ी परियोजना है।
  • चिचगोहन से खेरदा सड़क: 4.20 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के निर्माण पर ₹6.23 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
  • सिरसोद से भीलखेड़ा फाटा सड़क: 2.20 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण के लिए ₹3.49 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

​प्रशासनिक भवन निर्माण

​सड़क कार्यों के साथ ही, लोक निर्माण विभाग के संभागीय कार्यालय भवन और 9 शासकीय आवासों के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। इन प्रशासनिक भवनों के निर्माण पर ₹6.79 करोड़ की लागत आएगी।

​कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और अधिकारीगण मौजूद रहे, जिनमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक छाया मोरे, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े, खंडवा महापौर अमृता अमर यादव, मांधाता विधायक नारायण पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, पंधाना की जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले, एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागार्जुन बी गोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शामिल थे।