एमपी कांग्रेस का बड़ा कदम: प्रदेशभर में 780 ब्लॉक अध्यक्षों का ऐलान, बड़वानी में बाबू कोटवाल को मिली कमान

शेयर करे

भोपाल/बड़वानी, 17 दिसम्बर 2025

​मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को निचले स्तर तक सक्रिय करने के लिए प्रदेशभर में 780 ब्लॉक अध्यक्षों की भारी-भरकम सूची जारी कर दी है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की हरी झंडी के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह आदेश जारी किए। बड़वानी जिले में पार्टी ने संतुलन साधते हुए बाबू कोटवाल को बड़वानी ब्लॉक अध्यक्ष की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी है।

​करीब दो महीने के लंबे इंतजार और मंथन के बाद पार्टी ने इन नियुक्तियों के जरिए यह संकेत दिया है कि अब पूरा फोकस जमीनी स्तर और बूथ मैनेजमेंट पर रहेगा।

​विधानसभा अनुसार नई टीम की घोषणा

​बड़वानी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए अध्यक्षों की सूची इस प्रकार है:

बड़वानी क्षेत्र

  • बाबू कोटवाल (बड़वानी ब्लॉक अध्यक्ष)
  • ​डॉ. मोहसिन मुस्तकीम (सिलावद)
  • ​देवेंद्र गोवर्धन लाल (पाटी)
  • ​राधेश्याम बजरंग यादव (बोकराटा)

सेंधवा क्षेत्र

  • ​राजेंद्र गाड़वे (सेंधवा)
  • ​गुलासिंह आर्य (धनोरा)
  • ​दीपक चौहान (धवली)
  • ​अजय द्विवेदी (बलवाड़ी)

पानसेमल क्षेत्र

  • ​रवि पाटिल (पानसेमल)
  • ​सलीम खत्री (निवाली)
  • ​अनेश गोले (पलसूद)
  • ​दिनेश सोनिश (खेतिया)

राजपुर क्षेत्र

  • ​सचिन जोशी (राजपुर)
  • ​भारत परिहार (ओझर)
  • ​सुनील चौधरी (अंजड़)
  • ​मोहन यादव (ठीकरी)

​अनुशासन और मजबूती पर जोर

​नियुक्ति पत्र में जीतू पटवारी ने साफ कहा है कि सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस की नीतियों और अनुशासन में रहकर काम करना होगा। राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप, इन नियुक्तियों का मकसद ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना और संगठन को पहले से अधिक सशक्त बनाना है। कांग्रेस का मानना है कि 780 अध्यक्षों की यह नई टीम प्रदेश में पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।