धामनोद पुलिस को बड़ी सफलता: ₹2.60 लाख का 10.4 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

शेयर करे

धार (धामनोद), 14 दिसम्बर 2025।

संवाददाता: जय खत्री

​धार जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना धामनोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा और परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है।

​पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में तथा एस.डी.ओ.पी. मोनिका सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

10.4 किलोग्राम गांजा और मोटरसाइकिल जब्त

​दिनांक 13.12.2025 को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर, धामनोद पुलिस ने आरोपी पप्पू पिता गोपाल सेमलिया (उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम लोणी, थाना मनावर, जिला धार) को मौके से गिरफ्तार किया।

  • जब्तशुदा मश्रुका (सामग्री):
    • ​अवैध मादक पदार्थ गांजा: 10 किलो 400 ग्राम (अनुमानित कीमत ₹2,60,000/-)
    • ​गांजे के परिवहन में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक MP-09 ZH-0579 (अनुमानित कीमत ₹40,000/-)

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। सराहनीय भूमिका

​आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, सउनि राजेश गेहलोत, आर. 1188 मनीष राठोर, आर. 19 रविन्द्र जमरे और आर. 397 योगेश निगवाल की सराहनीय भूमिका रही।