मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अलीराजपुर जिले मे, देंगे कई सौगात

शेयर करे

रफीक कुरैशी
अलीराजपुर। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार को अलीराजपुर जिले के विकास को नई गति देने वाले महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ एवं लोकार्पण वर्चुअल रूप से किया जाएगा। जिले को कुल 244.51 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है, जिसमें 194.78 करोड़ रुपए के कुल 104 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 49.73 करोड़ रुपए की लागत के 51 नए कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
*कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया*
जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 15 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्था की समीक्षा के लिए कलेक्टर नीतू माथुर ने शनिवार को सभा स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, हितलाभ वितरण कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, लोकार्पण एवं भूमिपूजन गतिविधियों सहित अन्य अहम बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और सभी आवश्यक व्यवस्था समयसीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएँ। कलेक्टर श्रीमती माथुर ने कार्यक्रम स्थल पर आवागमन की सुगम व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, पेयजल उपलब्धता, पार्किंग, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा और अन्य नागरिक सुविधाओं की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह, सीईओ जिला पंचायत प्रखर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी तपीश पांडे सहित जिला अधिकारीगण मौजूद थे।