रफीक कुरैशी
आलीराजपुर।
मप्र जन अभियान परिषद जिला द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के डिग्री कोर्स का शुभारंभ व स्वदेशी जन जागरण अभियान कार्यक्रम गत दिवस स्थानीय श्री छीतूसिंह किराड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन थे। विशेष अतिथि सहायक संचालक डीपीसी मनमोहन जाटव थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समाज कार्य स्नातक के विद्यार्थी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधीर जैन ने कहा की सामाजिक सेवाओं का दायरा बहुत व्यापक है और समाजसेवा बहुत छोटे-छोटे कदमों से प्रारंभ की जा सकती है । श्री जैन ने कहा कि समाजसेवा का प्रारंभिक पाठ हमें अपने घर से ही सीखने को मिल जाता, श्री जैन ने विद्यार्थियों को समुदाय और विशेषकर ग्रामीणजनों के बीच जाकर उनमें बेहतर जीवन के लिए जनजागरुकता के साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही साथ उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का निदान करने का भी आग्रह किया।
श्री जैन ने देश के कुटीर एवं लघु उद्योगों में लगे लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के बारे में भी प्रकाश डाला ।सहायक संचालक डीपीसी मदनमोहन जाटव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के समाज के अंतिम वर्ग के व्यक्ति के उत्थान के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया । श्री जाटव ने विभिन्न संस्मरण बताते हुए विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के लिए प्रेरित किया। स्वागत भाषण परामर्शदाता श्रीमती वंदना ने दिया । कार्यक्रम का संचालन नवांकुर के जगदीश रावत ने किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिषद के जिला समन्वयक दीपक जगताप, नवांकुर संस्था के मगनसिंह चौहान, मेंटर दीपक गौड़, मेंटर ललिता मौर्य सहित बड़ी संख्या में बीएसडब्ल्यू के विधार्थी छात्र-छात्राए उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के डिग्री कोर्स का शुभारंभ एवं स्वदेशी जागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित



