युवा शक्ति का मंथन: अखिल विश्व गायत्री परिवार का प्रांतीय चिंतन शिविर 27 से 29 अक्टूबर तक भोपाल में

शेयर करे

बड़वानी/भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश का तीन दिवसीय प्रांतीय युवा चिंतन शिविर 27 से 29 अक्टूबर तक भोपाल के केरवा डेम स्थित शारदा विहार में आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में प्रदेश के सभी 55 जिलों से नवयुवक और परिजन भागीदारी करेंगे।

✨ डॉ. चिन्मय पंड्या करेंगे मार्गदर्शन

इस विराट आयोजन में देव संस्कृति विश्व विद्यालय (Dev Sanskriti Vishwavidyalaya) के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या युवाओं और परिजनों को पूज्य गुरुदेव के क्रांतिकारी विचारों से अनुप्राणित करेंगे। जिला समन्वयक महेंद्र भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. पंड्या वर्तमान चुनौतियों की बजाय उन सकारात्मक संभावनाओं को तलाशने का मार्गदर्शन देंगे, जिनसे मनुष्य जीवन सार्थक बन सके और राष्ट्र को समर्थ तथा सशक्त बनाया जा सके।

शिविर में मुख्य रूप से अखंड दीपक और माताजी जन्म शताब्दी वर्ष के आगमन पूर्व युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के लिए प्रेरित किया जाएगा।

👥 बड़वानी जिले की टीम हुई रवाना

शिविर में बड़वानी जिले से चयनित परिजन और नवयुवक भागीदारी करेंगे। उपजोन समन्वयक पन्नालाल बिरला, महिला मंडल की ममता तोमर, पूनम पंडित, तुलसी यादव और मगन लाल डुडवे की टीम समय दान के लिए भोपाल के लिए प्रस्थान कर गई है।

आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं पूर्ण

आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शांतिकुंज से मध्यप्रदेश जोन प्रभारी जगदीश कुलमी, दीपचंद मालवीय, के.पी दुबे, भोपाल जोन प्रभारी राजेश पटेल, अशोक नेमा, आशीष सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रभारी विवेक चौधरी और सहायक प्रभाकांत तिवारी, दिलीप कटारे ने मंच, माइक, पंडाल और आवास व्यवस्थाओं का जायजा लिया।