कलेक्टर ने प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं का सघन निरीक्षण किया लोअर गोई नहर और नागलवाड़ी माइक्रो परियोजना की गुणवत्ता जांची

शेयर करे

बड़वानी, 10 दिसम्बर 2025।

​कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने बुधवार को जिले की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं का विस्तृत दौरा कर उनकी वर्तमान स्थिति, गुणवत्ता और जल वितरण क्षमता का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परियोजनाओं के प्रभावी संचालन और किसानों तक समय पर पानी पहुँचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

​लोअर गोई नहर और तलून माइनर का निरीक्षण

​कलेक्टर श्रीमती सिंह ने ग्राम रेहगुन पहुँचकर लोअर गोई नहर की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने नहर के लाइनिंग कार्य की गुणवत्ता और नहर की जल प्रवाह क्षमता का बारीकी से अवलोकन किया तथा तत्काल आवश्यक सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

​इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने तलून माइनर नहर (इंदिरा सागर संभाग 11) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नहर की मरम्मत, साफ़-सफ़ाई के साथ ही कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

​नागलवाड़ी माइक्रो परियोजना की समीक्षा

​कलेक्टर ने ग्राम ब्राह्मणगाँव में स्थित नागलवाड़ी माइक्रो उद्वाहन सिंचाई परियोजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना के संचालन, रखरखाव और जल वितरण प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।

  • ​उन्होंने मुख्य और वितरण पाइपलाइन में किसी भी प्रकार के लीकेज या टूट-फूट की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए।
  • ​उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कंट्रोल वाल्व ठीक से कार्य करें ताकि जल वितरण में कोई बाधा न आए।

​कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जल वितरण प्रणाली के अंतिम छोर पर स्थित किसानों को आवश्यकतानुसार पर्याप्त जल मिले।

​ओएमएस कनेक्शन बॉक्स का अवलोकन

​परियोजना के अंतर्गत ग्राम बरूफाटक में, उन्होंने ओएमएस (ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम) कनेक्शन बॉक्स का भी अवलोकन किया। जल वितरण की वास्तविक स्थिति जानने के लिए उन्होंने ओएमएस सिस्टम से प्राप्त रियल-टाइम डेटा की समीक्षा की, जिसमें जल प्रवाह की मात्रा, दबाव और वितरण की समय-सारणी शामिल थी।

​कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस डेटा का उपयोग कर वितरण प्रणाली को और अधिक कुशल बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने हेतु सभी सिंचाई प्रणालियों का रखरखाव उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए।