बड़वानी।
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने रविवार (19 अक्टूबर 2025) को दीपावली पर्व के पहले बड़वानी शहर के स्थानीय बाजार का दौरा किया और खुद स्थानीय दुकानदारों से मिट्टी के बने दीपक खरीदे। इस दौरान उन्होंने दीये बनाने वाले कारीगरों से संवाद किया और उनके जीविकोपार्जन के बारे में जानकारी ली।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील:
दीपक खरीदते हुए कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सभी जिलेवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं और उनसे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की।
कलेक्टर ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने शहर, नगर और गाँव की स्थानीय दुकान से ही सामान खरीदें। इससे स्थानीय दुकानदार अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगे और वे भी अपने परिवारजनों के साथ हँसी-खुशी से त्यौहार मना सकेंगे। उन्होंने कारीगरों से उनके परिवार और कार्य के बारे में जानकारी ली।
दशहरा मैदान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण:
इसके बाद, कलेक्टर श्रीमती सिंह ने दशहरा मैदान पर लगी पटाखा दुकानों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत को सख्त निर्देश दिया कि यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए कि दो दुकानों के मध्य कम से कम 3 मीटर की दूरी हो। साथ ही, आतिशबाजी विक्रेताओं के पास अग्निशमन के साधन भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए, ताकि किसी भी घटना-दुर्घटना की स्थिति में तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री के.के. मालवीय और एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत उपस्थित थे।






