lबड़वानी।
भारतीय किसान संघ (बीकेएस) की ग्राम इकाई रसवा डेब ने गाँव में कृषि पंपों की बिजली के ढीले पड़े LT (लो टेंशन) तारों की गंभीर समस्या को लेकर विद्युत वितरण केंद्र दवाना के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) कन्हैया जी बर्मन को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम इकाई अध्यक्ष दीपक धनगर एवं मंत्री राजेश पटेल ने ज्ञापन में बताया कि बिजली के तार गाँव के मेन रोड पर इतने अधिक ढीले हैं कि यहाँ से निकलने वाले वाहन, स्कूल बसें, किसानों के ट्रैक्टर और केले ले जाने वाले बड़े वाहन तारों से टच हो रहे हैं।
⚠️ दुर्घटना की आशंका और चेतावनी
किसान संघ ने चेतावनी दी है कि इस स्थिति के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना या जनहानि होने की पूरी संभावना बनी हुई है।
- जवाबदेही: ज्ञापन के माध्यम से जे.ई. को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया जाता है और कोई जनहानि होती है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी बिजली कर्मचारियों की रहेगी।
- घेराव की चेतावनी: ग्राम इकाई ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर इस गंभीर समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, तो भारतीय किसान संघ की ग्राम इकाई विद्युत वितरण केंद्र का घेराव करेगी।
👥 ज्ञापन सौंपने वाले सदस्य
ज्ञापन सौंपते समय ग्राम इकाई के प्रमुख सदस्य मांगीलाल धनगर, कन्हैया धनगर, रितेश धनगर, रमेश धनगर, देवचंद धनगर, दौलत धनगर एवं पंडित जी सहित सभी ग्राम ईकाई सदस्य उपस्थित रहे।





