बुजुर्ग का शव मिला, संस्था सदस्यों ने विधिवत किया अंतिम संस्कार

शेयर करे

बड़वानी |
अंजड़ के आंवली सेगांवा बसाहट मे स्थित पानी की टंकी के समीप गुरुवार को सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव उसके ही घर के बाहर पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बुजुर्ग रणछोड़ पिता सोमजी निवासी तालावडी थाना कुक्षी पिछले लगभग 20 वर्षो से अपनी बेवा बहन गोदावरी पति मोतीलाल के पास रहता था ओर मेहनत मजदूरी करके गुजारा कर रहा था। गुरूवार सुबह अपने घर के पास बाहर वृद्ध का शव दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक कस्बे का निवासी नहीं था और तालावडी से आकर अपनी बहन के यहां रह रहा था। मृतक बुजुर्ग रणछोड़ मजदुरी करता और अपनी बुढ़िया बहन के साथ गुजारा करते थे। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यह वृद्ध व्यक्ति शराब का आदी था ओर परिवार में किसी के नहीं होने दावा करता था। मोहल्ले के लोगों ने अंजड की “सेवा संस्था” सदस्य सतीश परिहार से संपर्क किया और शव का अंतिम संस्कार करने की जानकारी दी गई इसके बाद मृतक बुजुर्ग के घर पहुंचने पर सतीश परिहार द्वारा पुलिस को सूचना कर संस्था सदस्यों के सहयोग से चार पहिया वाहन के माध्यम से शव को अंजड के मुक्तिधाम पहुंचाया गया जहां सामाजिक रिति-रिवाज कर मृतक रणछोड पिता सोमजी को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान संस्था सदस्य राजू प्रजापत, देवेंद्र यादव, अजरूद्दीन मंसुरी, आरक्षक पवन प्रजापत सहित अन्य उपस्थित रहे।
संस्था सदस्यों की ओर बताया गया कि यह ३०वां अंतिम संस्कार सदस्यों की ओर से किया गया वहीं दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।