कसरावद (खरगोन)। अनीस खान
कसरावद नगर के बस स्टैंड परिसर में इन दिनों भारी और बड़े वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग के कारण यात्रियों और बस ड्राइवरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि बस स्टैंड के मोड़ (टर्न) पर और शौचालय के पास अक्सर भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे बसों को निकलने में भारी दिक्कत होती है।
दुर्घटना का बढ़ा खतरा:
बस ड्राइवरों का कहना है कि संकरे मोड़ पर बड़े वाहनों के खड़े रहने से विजिबिलिटी (दृश्यता) कम हो जाती है, और बसों को मोड़ते समय कई बार दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो जाता है। विशेष रूप से, जब दो बसें या एक बस और कोई अन्य भारी वाहन एक साथ निकलते हैं, तो स्थिति बेहद जोखिम भरी हो जाती है।
स्थानीय निवासियों और ड्राइवरों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से शिकायत की है, लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप:
लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से नागरिक प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना या अनहोनी का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही इस अवैध पार्किंग व्यवस्था को सुधारा जाएगा?
नगर के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस स्टैंड और उसके आसपास के संवेदनशील मोड़ों पर भारी वाहनों की पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाई जाए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।




