महेश्वर में गीतों भरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि जहां नगरवासियों ने सुरमई शाम में महान अभिनेता धर्मेंद्र देओल को किया याद

शेयर करे

महेश्वर, 03 दिसम्बर 2025। जय खत्री

​नगर के गांधी चौक स्थित नवनिर्मित शारदा सदन ग्रंथालय एवं पर्यटन सुविधा केंद्र में सोमवार रात नगर पत्रकार संघ द्वारा महान अभिनेता धर्मेंद्र देओल को गीतों के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस स्मृति संध्या में बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और अपने प्रिय कलाकार को याद करते हुए भावुक हो उठे।

🎶 कलाकारों ने दी सुरीली प्रस्तुतियां

​कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय गायकों और एडवोकेट जितेंद्र नेगी द्वारा धर्मेंद्र देओल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए हुआ। इसके बाद संगीत और सुरों से सजी संध्या का आगाज़ हुआ।

​भावपूर्ण श्रद्धांजलि शाम को खास बनाने में नगर के प्रमुख कलाकार—मुकेश कौशल, सईद खान, विशाल तारे, जयेश मनवाड़े, सुनील गाडगे, प्रमिला रेंसोरे और मुकेश हिरवे—ने कराओके संगीत के साथ अपनी सुरीली प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और पूरे कार्यक्रम का माहौल सुरमई हो गया।

​महेश्वर से था गहरा नाता

​मुख्य आयोजक सुनील गाडगे ने कहा कि धर्मेंद्र देओल का निधन न केवल फिल्म जगत बल्कि महेश्वर नगर के लिए भी गहरी क्षति है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र देओल ने फ़िल्मों ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ की शूटिंग के दौरान महेश्वर में सभी के साथ आत्मीयता से समय बिताया था, जिससे नगरवासियों के बीच उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई थी।

​कार्यक्रम में मुख्य रूप से सप्तऋषि जी, डॉ. एम एल सोनी, मनोज गौड़, आतिश बिछवे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए अभिनेता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में दीप प्रज्ज्वलित कर दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि संध्या देर रात तक यादों और भावनाओं से भरे माहौल में संपन्न हुई।