रफीक कुरैशी
आलीराजपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरखड़ी बयड़ा फलिया में गत 21 अक्टूबर को मारपीट व आगजनी की गंभीर घटना घटित हुई थी। घटना में गाँव के कुछ व्यक्तियों द्वारा पुराने आपसी विवाद को लेकर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज, तोड़फोड़ एवं ढालिया (घास रखने का मकान) में आग लगाने जैसी निंदनीय हरकत की गई थी।
*विशेष टीम गठित कर आरोपियों को किया गिरफ्तार*
फरियादिया सायरी पति खुमसिंह डावर निवासी खरखड़ी बयड़ा फलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि घटना के दिनांक को गाँव के भुरका और कैलाश मोटर सायकल से आए और पुराने झगड़े को लेकर गाली-गलौज करने लगे। उसी दौरान सरदार और राकेश भी दूसरी मोटर सायकल से पहुँचे और उन्होंने भी फरियादिया तथा उसके पुत्र विनेश को दौड़ाया। इन सभी ने मिलकर फरियादिया के घर के पास बने ढालिया के सीमेंट चद्दरों को तोड़ दिया और उसमें आग लगा दी। आगजनी से फरियादिया के ढालिया में रखे पाइप, चारा, खाना बनाने का सामान जलकर राख हो गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पड़ोसी दिलीप पिता मोनू के ढालिया में भी आग लगा दी, जिससे उसमें रखे बोरिंग पाइप, केबल व चारा जलकर नष्ट हो गए। इसके अतिरिक्त भुलिया के मकान का दरवाजा, खेत की बाड़ जलाने एवं उसकी मोटर सायकल में तोड़फोड़ करने की भी घटना की गई। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली आलीराजपुर में अपराध क्रमांक 470/2025, धारा 296, 326(च), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता व कुशलता से कार्यवाही करते हुए घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें भुरका पिता दुरसिंह डावर, राकेश पिता दुरसिंह डावर, कैलाश पिता मंगा डावर, सरदार पिता डुंगरिया डावर निवासी खरखड़ी बयड़ा फलिया
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेजा गया। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है।
*झूठी अफवाहे ओर अंधविश्वासों पर विश्वास ना करें*
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने पुलिस टीम की इस प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुवे नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह, झूठी बातों या अंधविश्वासों पर विश्वास ना करें। पुलिस हमेशा आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है, तथा किसी भी अपराधी या उपद्रवी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सोनू सिटोले, उनि सुनील रांदे, मुकेश कनासिया, कन्हैयालाल साजोदिया, सउनि मुन्नालाल कटारे, अरुण राठौर, रामकुमार यादव, प्रआर बदेसिंह, आर राकेश, आर सुरेश, आर राकेश, आर संतोष, आर मुकेश का योगदान रहा।



