तलवाड़ा बुजुर्ग में हुआ गौवर्धन पूजन, लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधियों ने गौमाता का किया पूजन

शेयर करे

बड़वानी।

दीपावली पर्व के दौरान जिले के विभिन्न गाँवों में गौवर्धन पूजन का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इसी क्रम में ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल ने विशेष रूप से भाग लिया।

सांसद श्री पटेल के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं विधायक बड़वानी श्री राजन मंडलोई भी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर गौवर्धन की पूजा की और गौमाता का पूजन कर आशीर्वाद लिया।

गौवर्धन पूजा भारतीय संस्कृति में प्रकृति और पशुधन के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।